अंगोला पूर्ण स्वतंत्रता राष्ट्रीय संघ
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
अंगोला पूर्ण स्वतंत्रता राष्ट्रीय संघ (União Nacional para a Independência Total de Angola) अंगोला का एक राजनीतिक दल है । इस दल की स्थापना १९६६ में हुई थी । जोनास साविम्बि नें इस दल की स्थापना की ।
१९९२ के राष्ट्रपति चुनाव में इस दल का प्रत्याशी, जोनास साविम्बि, को १ ५७९ २९८ वोट (४०.०७%) मिले ।
१९९२ के संसदीय चुनाव में इस दल को १ ३४७ ६३६ मत (३४.१०%, ७० सीटें) मिले ।