तिरुअनन्तपुरम्
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
तिरुअनन्तपुरम् या त्रिवेन्द्रम (मलयालम - തിരുവനന്തപുരം) केरल प्रान्त की राजधानी है। यह नगर तिरुअनन्तपुरम् जिले का मुख्यालय भी है । केरल की राजनीति के अलावा शैक्षणिक व्यवस्था का केन्द्र भी यही है । कई शैक्षणिक संस्थानों में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्द्र, राजीव गांधी जैव प्रौद्योगिकी केन्द्र कुछ प्रसिद्ध नामों में से हैं । भारत की मुख्य भूमि के सुदूर दक्षिणी पश्चिमी तट पर बसे इस नगर को महात्मा गांधी ने भारत का सदाबहार नगर की संज्ञा दी थी ।
अनुक्रमणिका |
[बदलें] नाम
तिरुअनन्तपुरम् का संधिविच्छेद है: तिरुअनन्तपुरम् = तिरु+ अनन्त+ पुरम्
तिरु एक दक्षिण भारतीय आदरसूचक आद्याक्षर है (जैसे कि - तिरुचिरापल्ली,तिरुपति,तिरुवल्लुवर) जिसका हिन्दी समानान्तर है श्री (जैसे - श्रीमान, श्रीकाकुलम्, श्रीनगर, श्रीविष्णु इत्यादि) । अनन्त भगवान अनन्त के लिए है तथा संस्कृत शब्द पुरम् का अर्थ है घर, वासस्थान ।
इसका शाब्दिक अर्थ होता है भगवान अनन्त का वासस्थान । भगवान अनन्त, हिन्दू मान्यताओं के अनुसार, शेषनाग हैं जिनपर भगवान विष्णु का विराजते हैं । यहां का श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर, जहां भगवान विष्णु शेषनाग जी पर आराम की मुद्रा में बैठे हैं, नगर की पहचान बन गया है ।
अंग्रेजो के शासन के दौरान इसे त्रिवेन्द्रम के नाम से भी जाना जाता था । १९९१ में राज्य सरकार ने इसका नाम बदलकर तिरुअनन्तपुरम् कर दिया । हंलांकि अब भी त्रिवेन्द्रम नाम बहुत प्रयुक्त होता है ।
[बदलें] हिन्दी वर्तनी
इसे इन वर्तनियों में भी लिखा जाता है - तिरुवनन्तपुरम या तिरुवनन्तपुरम् या तिरुअनन्तपुरम या थिरुअनन्तपुरम् ।
हिन्दी (तथा अन्य भारतीय भाषाओं) में सन्धि के अनुसार तिरु+अनन्त तिरुवनन्त । इसलिए कुछ लोग इसे तिरुवनन्तपुरम् लिखते हैं ।
हलन्त (्) लगाने का कारण उच्चारण है । हिन्दी (तथा उत्तर भारतीय भाषाओं) में, अंतिम अक्षर में, बिना लिखे हलन्त होने का प्रचलन है । मसलन, गणित का उच्चारण गणित् की तरह ही होता है । हमें शब्द के अन्त में हलन्त लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती क्योंकि ये माना हुआ होता है कि शब्द के अन्त में एक हलन्त लगा होता है । पर दक्षिण भारतीय भाषाओं में हलन्त लगाना पड़ता है । अतः तिरुअनन्तपुरम (या तिरुवनन्तपुरम) के नाम का यदि मलयालम से लिप्यानुवाद किया जाए तो यह तिरुअनन्तपुरम् (या तिरुवनन्तपुरम्) होता है । हिन्दी में हलन्त लगाने की आवश्यक्ता तो नहीं है पर चुंकि ये नाम दक्षिण भारतीय है इसलिए इसमें हलन्त लगा जिया जाता है । इसके अतिरिक्त कुछ लोग ह्रस्व उकार (ु) के बदले दीर्घ ऊकार(ू), यानि कि तिरुअनन्तपुरम् (या तिरुवनन्तपुरम) के स्थान पर तिरूअनन्तपुरम्(या तिरूवनन्तपुरम), का प्रयोग भी करते हैं जो लिप्यांतरण तथा उच्चारण दोनो की दृष्टि से अशुद्ध है ।
थ लगाने (थिरुअनन्तपुरम) का कारण अंग्रेज़ी वर्तनी है । दक्षिण भारतीय भाषाओं में त की मात्रा को अंग्रेज़ी में Th से लिखा जाता है, क्योंकि इसे T लिखने से (जो उत्तर भारत में किया जाता है), ट की मात्रा के साथ विभेद नहीं हो पाता है । पर जब इस अंग्रेज़ी के शब्द का हिन्दी में लिप्यान्तर करते हैं तो यह थिरुअनन्तपुरम आता है ।
[बदलें] इतिहास
[बदलें] भौगोलिक दशा
भारत के प्रान्त की राजधानी | ||
---|---|---|
अगरतला • ऐज़ौल • बंगलोर • भोपाल • भुवनेश्वर • चंडीगढ़ • चेन्नई • दमन • देहरादून • दिल्ली • दिसपुर • गांधीनगर • गंगटोक • हैदराबाद • इम्फाल • इटानगर • जयपुर • जम्मू • कवरत्ती • कोहिमा • कोलकाता • लखनऊ • मुम्बई • पणजी • पटना • पॉण्डिचेरी • पोर्ट ब्लेयर • रायपुर • राँची • शिलांग • शिमला • सिलवासा • श्रीनगर • तिरुअनन्तपुरम् |