हैरी पॉटर (उपन्यास)
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
हैरी पॉटर (Harry Potter) जे. के. रोलिंग द्वारा अंग्रेज़ी में रचित एक उपन्यास क्रम है । इसमें एक नयी जादुई दुनिया का वर्णन है जिसमें अच्छे और बुरे जादूगर, जादू का विद्यालय, झाड़ू पर उड़ान और मिथकीय जानवर हैं । इस उपन्यास में हैरी पॉटर (इसका मुख्य किरदार) और अन्य पात्र हॉग्वार्ट्स नाम के विद्यालय में जादू पढ़ते हैं और नये रोमांचक कारनामों का सामना करते हैं । इन उपन्यासों में से पहले चार पर इन्हीं नामों की हॉलिवुड फ़िल्में भी बन चुकी हैं ।
उपन्यासों के हिन्दी संस्करण भी उपलब्ध हैं । सारी कहानी ब्रिटेन देश में घटित होती है, और सब काल्पनिक है । ये उपन्यास इक्कीसवीं सदी की शायद सबसे मशहूर उपन्यास है ।
अनुक्रमणिका |
[बदलें] कहानी
इस उपन्यास शृंखला की कहानी हैरी पॉटर नाम के किशोर (बालक) के ईद-गिर्द घूमती है, जो अनाथ है । बचपन में हैरी को ये नहीं पता था कि वो एक जादूगर है । जब उसे ये पता चलता है कि वो एक जादूगर है, तो वो तन्त्र-मन्त्र और जादू-टोने के विद्यालय हॉग्वार्ट्स में दाख़िला ले लेता है । इस तरह शुरु होती है हैरी और उसके दोस्तों (हर्माइनी ग्रेंजर और रॉन वीज़्ली) की रोमांचक ज़िन्दगी । कई बार उन्हें उनके ख़ूंख़ार दुश्मन दुष्ट और आतंकवादी जादूगर लॉर्ड वोल्डेमॉर्ट का सामना करना पड़ता है । कहानी में अच्छा और बुरा जादू हर जगह मिलता है ।
[बदलें] मुख्य पात्र
[बदलें] हैरी पॉटर
मुख्य लेख:हैरी पॉटर
कहानी का मुख्य पात्र. हैरी पॉटर एक किशोर बालक है, जिसके मां-बाप, लिली एवं जेम्स पॉटर को एक दुष्ट जादूगर, लॉर्ड वोल्डेमोर्ट ने मार डाला था. हैरी पॉटर जादूगरों की दुनिया में काफी मशहूर है, और हैरी का नाम हर कोई जानता है, क्योंकि वही एकमात्र इनसान है जो कि त्तसमरनस: श्राप (अवाडा कडाव्रा) (Avada Kedavra) से बचा है. कहानी के अनुसार हैरी अत्यंत बुद्धीमान नही है.हैरी की छ्डी में लॉर्ड वोल्डेमोर्ट की छ्डी वाला फीनिक्स का पंख है. हैरी का एक पालतू पक्षी भी है, जिसका नाम हेडविग है और वो एक उल्लू है. हैरी गरूडद्वार का है. हैरी को सेवरस स्नेप एवं ड्रेको मेलफॉय बिल्कुल पसंद नही है. हैरी के कई मित्र है जिनमे रॉन, हर्मायनी, निविल, सीमस एवं फ्रेड-जोर्ज शामिल है. हैरी की अब तक दो गर्ल-फ्रेंड रह चुकी है, चो-चांग और रोन वीस्ली की बहन जिनी वीज़्ली. हैरी, हालांकि प्रेम में खासा अच्छा साबित नही हुआ है.
[बदलें] हरमॉयनी ग्रेंजर
मुख्य लेख:हर्माइनी ग्रेंजर
- हरमॉयनी को हरमाईनी या हरमायनी से भी पुकारा जाता है.
हरमॉयनी ग्रेंजर हॉग्वर्ट्स की सबसे बुद्धीमान छात्रा है. हरमॉयनी एक मग्लू परिवार से है और हरमायनी हैरी और रोन की सबसे अच्छी दोस्त है. हैरी और रॉन जब भी मुसीबत में होते है, तो हरमॉयनी उनकी मदद करती है. सभी अध्यापक हरमॉयनी को पसंद करते है. हरमायनी को भी प्रो. स्नेप अच्छे नही लगते. हरमॉयनी ड्रेको को एक दुष्ट और घमंडी लडका मानती है. हरमायनी की एक पालतू बिल्ली है जिसका नाम क्रुक-शैंक्स है. हरमायनी के कई दोस्त है जिनमें हैरी, रॉन, जिनी, निविल आदि शामिल है.
[बदलें] रॉनल्ड वीज़्ली
मुख्य लेख:रॉन वीज़्ली
रॉनल्ड वीज़्ली या सिर्फ रॉन कहानी का तीसरा मुख्य पात्र है. रॉन खानदानी शुद्ध-खून है. रॉन आर्थर विज़्ली एवं मॉली विज़्ली का छ्ठा बेटा है. रॉन के ५ भाई(चार्ली, बिल, पर्सी, फेड, जोर्ज) और एक बहन (जिनी) है. रॉन थोडा डरपोक है और पढाई में कमज़ोर है. रॉन एक क्विड्डिच कैप्टन है और गरूडद्वार का प्रीफेक्ट भी. रॉन और हैरी काफी अच्छे दोस्त है. रॉन का एक पालतू चूहा था, जिसका नाम स्केबर्स था. रोन को चौथे साल में फ्लूअर डेलाकोर से प्रेम हुआ था.
[बदलें] उपन्यास शृंखला
इस शृंखला में कुल सात उपन्यास हैं :
- हैरी पॉटर और पारस पत्थर
- हैरी पॉटर और रहस्यमयी तहख़ाना
- हैरी पॉटर और अज़्काबान का क़ैदी
- हैरी पॉटर और आग का प्याला
- हैरी पॉटर और फ़ीनिक्स की श्रेणी
- हैरी पॉटर और आधा-ख़ून राजकुमार
- इस उपन्यास का अभी तक नाम भी रिलीस नहीं हुआ है । इस अभी तक रोलिंग लिख रही हैं । ये इस क्रम की आखिरी उपन्यास होगी ।
[बदलें] यह भी देखें
मन्जुल प्रकाशन, जिसने हैरी पौटर की चार किताबों को हिन्दी में अनुवाद किया है|