अंगोला मुक्ति जनता अंदोलन - श्रम दल
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
अंगोला मुक्ति जनता अंदोलन - श्रम दल (Movimento Popular de Libertação de Angola - Partido do Trabalho) अंगोला का एक राजनीतिक दल है । इस दल की स्थापना १९५६ में हुई थी ।
यह दल EME का प्रकाशन करता है । इस दल का युवा संगठन Juventude do Movimento Popular da Libertação de Angola है ।
१९९२ के राष्ट्रपति चुनाव में इस दल का प्रत्याशी, जोसे एदुअर्दो दोस सान्तोस, १ ९५३ ३३५ वोट (४९.५७%) पा कर विजयी हुआ । १९९२ के संसदीय चुनाव में इस दल को २ १२४ १२६ मत (५३.७४%, १२९ सीटें) मिले । यह दल सोशलिस्ट इन्टरनैशनल से सम्बद्ध है ।