अफ़ग़ानिस्तान युद्ध
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
अफ़ग़ानिस्तान युद्ध 2001 से आरंभ होकर अब तक (2006, दिसम्बर) चल रहा है । 11 सितम्बर 2001 के हमलों के बाद अमेरिका ने तालिबान नियंत्रित अफ़ग़ान क्षेत्रों पर सैन्य चढ़ाई कर दी । अमेरिका का उद्देश्य अल-कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन की गिरफतारी था । उसने तालिबान को तो कुछ ही महीनों में हरा दिया पर ओसामा बिन लादेन की गिरफतारी नही कर सका । हलांकि अभी कोई व्यापक युद्ध तो नहीं चल रहा पर अफ़ग़ानिस्तान में नैटो की सेनाएं अभी तक बनी हुई हैं ।