कॉमिक्स
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
कॉमिक्स (en:Comics) एक पुस्तिका होती है जिसमें कार्टूनों की एक शृंखला चित्रित की हुई होती है, जो एक मज़ाकिया या रोमांचक कहानी पेश करते हैं । ऐसी पुस्तिका मनोरंजन के लिये पढ़ी जाती है । कई बार इन कॉमिक्स पर टीवी सीरियल भी बनते हैं, या फ़िर टीवी सीरियल या मिथकों पर ही कॉमिक्स बना दिये जाते हैं ।
अनुक्रमणिका |
[बदलें] पाश्चात्य जगत की कुछ मशहूर कॉमिक्स
- जेम्स बॉन्ड
- ही-मैन
- स्पाइडर-मैन
- सूपर-मैन
- फ़ैण्टम
- डिस्नी कॉमिक्स
[बदलें] जापानी कॉमिक्स
देखिये : मांगा (en:Manga)
[बदलें] हिन्दुस्तानी कॉमिक्स
[बदलें] राज कॉमिक्स
- बांकेलाल
- सूपरकमाण्डो ध्रुव
- नागराज
- डोगा
- भोकाल
[बदलें] डायमण्ड कॉमिक्स
- चाचा चौधरी
- बिल्लू
- पिंकी
- रमन