दिन
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
दिन का अर्थ होता है दिवस, वह समय जब सूरज की रोशनी हम तक आती है, चौबीस घंटों का समय ।
अनुक्रमणिका |
[बदलें] उदाहरण
- वह दिन भर काम करके थक गया.
- एक दिन बिक जाएगा, माटी के मोल.
- महीने में तीस दिन होते हैं.
[बदलें] मूल
[बदलें] अन्य अर्थ
- दिन का एक अर्थ वार से होता है । जैसे - आज कौन सा दिन है? आज शनिवार है ।
- अरबी भाषा में दिन या दीन शब्द कई इस्लामिक शब्दों तथा नामों में आता है जिसका अर्थ होता है पंथ, रास्ता, अपना तरीका । ऐसे शब्द हैं -अलाउद्दीन, समशुद्दिन, गयासुद्दिन ।
- सर्बिया की मुद्रा दिनार को स्थानीय रूप से दिन या डिन भी कहते हैं ।
[बदलें] संबंधित शब्द
[बदलें] हिंदी में
- दिनकर - दिन करने वाला, अर्थात् सूर्य ।
- दैनिक - प्रतिदिन होने वाला ।