निकरागुआ की दकियानूसी पार्टी
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
निकरागुआ की दकियानूसी पार्टी (Partido Conservador de Nicaragua) निकरागुआ का एक राजनीतिक दल है । १९९२ में सामाजिक दकियानूसी पार्टी (Partido Social Conservador), लोकतान्त्रिक दकियानूसी पार्टी (Partido Democrático Conservador) तथा दकियानूसी श्रम पार्टी (Partido Conservador del Trabajo) के विलय से इस दल की स्थापना हुई । २००१ के संसदीय चुनाव में इस दल को २९९३३ मत (२.१%, १ सीट) मिले । २००१ के राष्ट्रपति चुनाव में इस दल के प्रत्याशी, आल्बेर्टो साबोरिओ, को २७९२५वोट (१.४%)मिले ।