प्रथम आंग्ल-अफ़ग़ान युद्ध
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
प्रथम आंग्ल-अफ़ग़ान युद्ध जिसे प्रथम अफ़ग़ान युद्ध के नाम से भी जाना जाता है, 1839 से 1842 के बीच अफ़ग़ानिस्तान में लड़ा गया था ।
अफगानिस्तान में बढ़ते सोवियतो की उपस्थिति अंग्रेज़ो की चिन्ता का कारण बन रही थी, क्योंकि वे इसके पड़ोसी देश भारत पर राज़ कर रहे थे । आरंभ में अंग्रेजो ने काबुल, कांधार तथा ग़ज़नी जैसे शहरो पर अधिकार कर लिया । 1841 में अफ़ग़ानी लोगो ने काबुल में अंग्रेजो के खिलाफ़ विद्रोह कर दिया । उन्होने ब्रिटिश सैनिकों को मार कर उनके किले को घेर लिया । 1842 के शुरुआत में अंग्रेजो ने आत्म-समर्पण कर दिया । 1842 में उन्हें सुरक्षित बाहर निकलने का रास्ता दे दिया गया ।
1878 में अंग्रेज़ो ने पुनः चढ़ाई की जो द्वितीय आंग्ल-अफ़ग़ान युद्ध के नाम से जाना गया ।