मध्यकालीन चीन
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
सुई राजवंश के बाद थांग और सोंग राजवंश काकाल आया । इनके शासन के दौरान चीन की संस्कृति और विज्ञान अपने चरम पर पहुंच गया । सातवीं से चौदहवीं सदी तक चीन विश्व का सबसे संस्कृत देश बना रहा । 1271 में मंगोल सरदार कुबलय खां ने युआन रादवंश की स्थापना की जिसने 1279 तक सोंग वंश को सत्ता से हटाकर अपना अधिपत्य कायम किया । एक किसान ने 1368 में मंगोलों को भगा दिया और मिंग राजवंश की स्थापना की जो 1664 तक चला । मंचू लोगों के द्वारा स्थापित क्विंग राजवंश ने चीन पर 1911 तक राज किया जो चीन का अंतिम वंश था ।