मैगी
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
मैगी एक कम्पनी के उत्पाद का विपणन नाम है एवं यह पारंपरिक व्यंजन नही। इस तर्क से इसे यहाँ रखना उचित नही लगता। परन्तु अनेक लोग इसके साथ प्रयोग कर के विभिन्न व्यंजन बनाते है। निश्चित ही ऐसी नयी विधियां अन्य लोगो के लिये रोचक हो सकती है।
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।