राहुल संकृत्यायन
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
हिन्दी लेखक तथा बौद्ध धर्म के ज्ञानी । बौद्ध धर्म के पाण्डित्य के लिए वे तिब्बत गए तथा कहा जाता है कि उन्होने वहां से किताब खच्चर पर ढोकर लाया जिसका अनुवाद उन्होने हिन्दी में किया । उन्होने बौद्ध धर्म पर अपने शोध के लिए भारत तथआ श्रीलंका का भ्रमण किया । उन्हें हिन्दी के अलावा अंग्रेजी, संस्कृत, तमिल तथा सिंहला भाषाओं का भी अच्छा ज्ञान था ।
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।