सियाचीन
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
सियाचिन ग्लेशियर या सियाचिन हिमनद (en:Siachen Glacier) हिमालय के काराकोरम रेंज के पूर्वी भाग मे स्थित है, (लगभग देशान्तर:७७.० पूर्व, अक्षांश: ३५.५ उत्तर )। यह काराकोरम के पांच सबसे बडे हिमनद मे से एक है। समुद्र तल से इसकी उचाई स्रोत्र इंदिरि पास के पास लगभग १८,८७५ फुट और चीन की सीमा के पास उसकी टोंटी पे ११,८७५ फुट है। यह लगभग ७० किमी लम्बा है।
सामरिक रुप से यह भारत और पाकिस्तान के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह विश्व का सबसे ऊंचा युद्ध क्षेत्र है। इस पर सेनाएँ तैनात रखना दोनों ही देशों के लिए महंगा सौदा साबित हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि सियाचिन में भारत के १० हजार सैनिक तैनात हैं और इनके रखरखाव पर प्रतिदिन ५ करोड़ रुपये का खर्च आता है।