अनुभूति
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
अनुभूति कविताओं की एकमात्र हिंदी जाल-पत्रिका है। इसका पहला अंक १ जनवरी २००१ को प्रकाशित हुआ था। महीने में इसके चार अंक पहली, ९वीं, १६वीं और २४वीं तारीख को प्रकाशित होते हैं। इसमें प्राचीन कवियों की कविताओं के स्तंभ का नाम 'गौरवग्राम' है और उभरते हुए कवियों की कविताओं को 'नई हवा' में रखा गया है। इसमें दोहे, गज़ल, हाइकु, मुक्तक आदि विधाओं के लिए अलग स्तंभ तो हैं ही, प्रवासी कवियों के लिए दिशांतर नाम का भी एक स्तंभ है। विभिन्न विषयों पर कविताओं को संकलित करने का भी काम यहां किया गया है जिसे संकलन के अंतर्गत रखा गया है। पत्रिका से संबंधित 'अनुभूति हिंदी' नाम का एक याहू गुट है जहां कविताओं की कार्यशालाओं में कोई भी भाग ले सकता है।
यह अभिव्यक्ति की सहयोगी पत्रिका है. 'अनुभूति' को यहाँ पढ़ा जा सकता है।
[बदलें] यह भी देखें
- जाल पत्रिकाओं की सूची
- अंतर्जाल (internet) का इतिहास
- इलेक्ट्रानिक पत्रिका
- हिंदी चिट्ठे (blogs)
श्रेणियाँ: हिन्दी | साहित्य | इंटरनेट | जाल-पत्रिका