अम्बिकापुर
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
अम्बिकापुर शहर, छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले का मुख्यालय है । इसका नाम हिन्दू देवी अम्बिका के नाम पर रखा गया है । जनश्रुतियों के अनुसार अम्बिकापुर का पुराना नाम बैकुण्ठपुर था । सरगुजा जिले के अन्य शहर हैं - रामगढ़, महेशपुर, मेनपथ, टाटापानी, टुनटुनी पहाड़ इत्यादि ।