अलवर
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
अलवर राजस्थान प्रान्त का एक शहर है। अलवर एक जिला है ।
अलवर राजस्थान के मेवात क्षेत्र के अंतर्गत आता है । यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का हिस्सा भी है ।राजस्थान की राजधानी जयपुर से करीब १७० कि.मी. की दूरी पर है । अलवर अरावली की पहाडियो के मध्य में बसा है ।
[बदलें] आस पास घूमने की जगहें
अलवर के पास घूमने की कई जगहें हैं। सिलिसेढ, सरिस्का वन्य जीव उद्यान और भरतपुर पक्षी उद्यान। अलवर का किला और संग्रहालय भी देखने योग्य हैं। अलवर के कोर्ट की इमारत एक बहुत ही खूबसूरत पुराने महल में बनी हुई है।
अलवर से १७० कि मी की दूरी पे जयपुर और 150 कि मी पे मथुरा , गोवर्धन और वृन्दावन स्थित है।
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।