क़ुतुब मीनार
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
कुतुब मीनार पत्थर से बनी हुई एक मीनार है जिसे कुतुबुद्दीन ऐबक ने बनवाया था। यह दक्षिण दिल्ली के महरौली क्षेत्र में स्तिथ है। कुतुब मीनार की ऊंचाई ७२.५ मीटर है और इसमें ३७९ सीढीयां हैं। इसका आधार १४.३ मीटर व्यास का है जो ऊपरी सिरे तक जाकर २.७ मीटर रह जाता है। इस स्मारक को यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित किया हुआ है।
इस स्थल पर हिन्दू और जैन मन्दिरों के अवशेष हैं।