घाटी
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
दो(या अधिक) पहाड़ो के बीच के समतल मैदान को घाटी कहते है । भूगोल में नदियों के उपजाऊ मैदान को भी उस नदी की घाटी कहते हैं ।
अनुक्रमणिका |
[बदलें] उदाहरण
- कश्मीर घाटी में हुए हिमपात के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर आवागमन बंद हो गया है ।
- कोशी नदी घाटी बहुत उपजाऊ है।
[बदलें] मूल
- संस्कृत के घाट जिसका अर्थ 'नदी या समुद्र के कामकाज के लिए उपयोगी तट' होता है, से बना है यह शब्द ।
[बदलें] अन्य अर्थ
[बदलें] संबंधित शब्द
[बदलें] हिंदी में
- [[ ]]