चंपारण
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
चंपारण बिहार प्रान्त का एक जिला है। पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण इसके दो हिस्से हैं। भारत और नेपाल की सीमा से लगा यह क्षेत्र स्वाधीनता संग्राम के दौरान काफी सक्रिय रहा है। महात्मा गाँधी ने अपनी मशाल यहीं से अंग्रेजों के खिलाफ नील आंदोलन से जलायी थी। बेतिया और मोतिहारी इन जिलों के दो प्रमुख शहर हैं।