जनसंख्या
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
जन अर्थात् लोग और संख्या अर्थात् गिनती । किसी स्थान में कुल कितने लोग रहते हैं इस आंकड़े को वहाँ की आबादी या जनसंख्या कहा जाता है । जनगणना यानी सेन्सस के द्वारा यह आंकड़े तैयार किये जाते हैं ।
उदाहरण - भारत की आबादी १०० करोड़ से अधिक है । विश्व भर में केवल चीन की जनसंख्या भारत से ज़्यादा है
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।