जोधपुर
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
जोधपुर राजस्थान प्रान्त का एक शहर है। यह सूर्य नगरी के नाम से भी जाना जाता है। यह अपनी महान सांस्कृितक विरासत और ऎतिहासिक धरोहर के लिये पूरे संसार में मशहुर है। अपने महलों और किलों के कारण यह पर्यटकों के आकर्षण का केन्द बन चुका है।
जोधपूर शहर पशचमी राजस्थान का दूसरा सबसे बङा शहर है, इसकी स्थापना राव ज़ोधा द्वारा सन १४५९ मै की गई थी