डम्बल्डोर
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
ऐल्बस डम्बल्डोर (en:Albus Dumbledore) जे. के. रोलिंग द्वारा रचित हैरी पॉटर (उपन्यास) शृंखला में एक जादूगर है । वो इसके प्रमुख किरदार हैरी पॉटर की दोस्त और शुभचिन्तक है । वो तन्त्र-मन्त्र और जादू-टोने के विद्यालय हॉग्वार्ट्स का प्रधानाचार्य है । एसे सामान्य मगलू (ग़ैर-जादूगर) इंसानों से प्रेम और सहानुभूति हैं । दुष्ट लॉर्ड वोल्डेमॉर्ट से लड़ने में डम्बल्डोर ने हैरी की कई बार मदद की है । ज़्यादातर जादूगर डम्बल्डोर को दुनिया का सबसे महान और शक्तिशाली जादूगर मानते हैं । यहाँ तक कि ख़ुद लॉर्ड वोल्डेमॉर्ट भी उनसे डरता है ।