नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (संयुक्त मार्क्सवादी)
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (संयुक्त मार्क्सवादी) नेपाल का एक साम्यवादी दल राजनीतिक दल है । २००५ में नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (संयुक्त) तथा नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के विलय से इस दल की स्थापना हुई ।
इस दल का महासचिव Bishnu Bahadur Manandhar है । इस दल का अध्यक्ष Prabhu Narayan Chaudhari है । इस दल का युवा संगठन Nepal Progressive Student Federationहै ।