पोसाइडन
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
पोसाइडन (अंग्रेज़ी : en:Poseidon, यूनानी : पोसेइदोन ) प्राचीन यूनानी धर्म के प्रमुख देवताओं में से एक थे । वो समन्दर, घोड़ों और भूकम्प के देवता थे । प्राचीन रोमन धर्म में उनके समतुल्य देवता थे नेप्चून ।
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।