राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा (Front de Liberation Nationale/جبهة التحرير الوطني) अल्जीरिया का एक राजनीतिक दल है । इस दल की स्थापना १९५४ में हुई थी ।
इस दल का युवा संगठन Union Nationale de la Jeunesse Algérienne है ।
२००२ के संसदीय चुनाव में इस दल को २ ६१८ ००३ मत (३५.३%, १९९ सीटें) मिले ।
२००४ के राष्ट्रपति चुनाव में इस दल का प्रत्याशी, Ali Benflis , को ६५३ ९५१ वोट (६.४%) मिले ।