संहिता
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
संहिता हिन्दू धर्म के पवित्रतम और सर्वोच्च धर्मग्रन्थ वेदों का मन्त्र वाला खण्ड है । ये वैदिक वांग्मय का पहला हिस्सा है जिसमें काव्य रूप में देवताओं की यज्ञ के लिये स्तुति की गयी है । इनकी भाषा वैदिक संस्कृत है । चार वेद होने की वजह से चार संहिताएँ हैं (हर संहिता की अपनी अलग अलग शाखा है):
- ऋग्वेद संहिता
- सामवेद संहिता
- यजुर्वेद संहिता (शुक्ल और कृष्ण)
- अथर्ववेद संहिता
भाषाविद और इतिहासकार ऋग्वेद संहिता को पूरी दुनिया कि सर्वप्रथम ग्रन्थों में से एक मानते हैं ।