सप्त ऋषि
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
यह उत्तरी गोलार्ध के सात तारे हैं। इसे अंग्रेजी में Great/ Big bear or Ursa Major कहते हैं। यह कुछ पतंग की तरह लगते हैं जो कि आकाश में डोर के साथ उड़ रही हो। यदि आगे के दो तारों को जोड़ने वाली लाईन को सीधे उत्तर दिशा में बढ़ायें तो यह ध्रुव तारा पर पहुंचती है।
यह और सप्तर्षि एक ही हैं।