सांख्य
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
सांख्य (en:Samkhya) दर्शन दो मूल तत्त्वों प्रकृति एवं पुरुष को स्वीकार करता है। यह अद्वैत वेदान्त से सर्वथा विपरीत मान्यताएँ रखने वाला दर्शन है। इसकी स्थापना करने वाले मूल व्यक्ति कपिल कहे जाते हैं।
सांख्य के अनुसार २५ तत्व हैं और कश्मीर शैवदर्शन के अनुसार ३६ तत्व हैं।