हवामहल
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
हवामहल जयपुर की पहचान है. इस महल का निमॉण १७९९ ई० में सवाई प्रताप सिंह द्वारा राज परिवार की महिलयों के लिए बनवाई गई थी. इस महल में सैकङो हवादार झरोखे है.
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।