हिरोशिमा और नागासाकी परमाणु बमबारी
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
6 अगस्त, 1945 की सुबह अमरीकी वायु सेना ने जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम "लिटिल बॉय" गिराया था। तीन दिनों बाद अमरीका ने नागासाकी शहर पर "फ़ैट मैन" परमाणु बम गिराया। हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम को अमेरीका पूर्व राष्ट्रपति रुज़वेल्ट के सन्दर्भ में "लिटिल ब्वाय" और नागासाकी के बम को विस्टन चर्चिल के सन्दर्भ में "फ़ैट मैन" कहा गया।