दक्षिण
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
दक्षिण दिsशा कम्पस द्वारा दिखायी जाने वाली चार दिशाओं में से एक दिशा है । दक्षिण दिशा उत्तर दिशा के दूसरी तरफ होती है और पूर्व एवं पश्चिम दिशाओं से ९० डिग्री (अंश?) पर होती है । (उत्तर अक्षिण एक दूसरे के आमने सामन हैं और पूर्व पश्चिम भी एक दुस्सरे के आमने सामने हैं । )
यदि आप सूर्य की तरफ मुख कर के खड़े होंगे तो आपका मुख पूर्व की ओर होगा, दक्षिण दिशा आपके दाँये हाथ की तरफ होगी , बाँये हाथ की तरफ उत्तर होगा और पश्चिम आपकी पीठ की ओर होगा ।
नक्शों में दक्षिण दिशा अधिकतर पन्ने के नीचे की तरफ दिखायी जाती है और उत्तर दिशा पन्ने के ऊपर की ओर ।