नरेन्द्र कोहली
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
नरेन्द्र कोहली आधुनिक युग मे हिन्दी भाषा के श्रेष्ठ साहित्यकारों मे से एक हैं । ये उपन्यास, लघु कथा, नाटक तथा हास्य व्यंग लिखते हैं ।
अनुक्रमणिका |
[बदलें] जीवन
इनका जन्म 6 जनवरी 1940 को संयुक्त पंजाब के सियालकोट नगर मे हुआ था जो अब पाकिस्तान मे है । प्रारम्भिक शिक्षा लाहौर मे आरम्भ हुई और विभाजन के पश्चात परिवार के जमशेदपुर चले आने पर वहीं आगे बढ़ी । बाद मे दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर और डाक्टरेट की उपाधि भी ली । 1963 से लेकर 1995 तक उन्होने दिल्ली विश्वविद्यालय मे अध्यापन का कार्य किया और वँही से 1995 मे स्वैच्छिक अवकाश ग्रहण किया ।
[बदलें] रचनाएँ
यूँ तो छह वर्ष की आयु से ही उन्होने लिखना प्रारम्भ कर दिया था लेकिन 1960 के बाद से उनकी रचनाएँ प्रकाशित होने लगीं । समकालीन लेखकों से वो भिन्न इस प्रकार हैं कि उन्होने जानी मानी कहानियों को बिल्कुल मौलिक तरीके से लिखा । ऐतिहासिक कथाओं पर आधारित उनके चार प्रमुख वृहदाकार उपन्यास इस प्रकार से हैं -
1. अभ्युदय (राम कथा पर आधारित)
2. अभिज्ञान (कृष्ण कथा पर आधारित)
3. महासमर (महाभारत पर आधारित)
4. तोड़ो कारा तोड़ो (स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर आधरित)