नारायण कार्तिकेयन
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
नारायण कार्तिकेयन भारत का एकमात्र फॉरमूला वन चालक है। पिछले कई वर्षों में फॉरमूला थ्री में शिरकत करने के पश्चात इस वर्ष २००५ में नारायण कार्तिकेयन ने आस्ट्रेलियन ग्रान्ड प्रिक्स से अपने फॉरमूला वन कैरियर की शुरूआत की। यद्यपि वह १५वें स्थान पर आये तब भी उनका उभर कर आना सराहनीय है।