मौसम
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
मौसम वातावरण की दशा को व्पक्त करने के लिये प्रयोग किया जाता है । यह शब्द ऋतु के काफी करीब है । पर ऋतु और मौसम में कुछ अन्तर है ।
[बदलें] ऋतु और मौसम में अन्तर
ऋतु जहां सिर्फ एक बड़े कालखंड के लिये प्रयुक्त होता है वहीं मौसम अपेक्षाकृत छोटे समय के लिये भी प्रयुक्त होता है । उदाहरनार्थ, यह कहा जा सकता है कि फरवरी से मार्च तक वसन्त ऋतु होती है पर ये कहना थोड़ा गलत लगता है कि आज की ऋतु बहुत सुन्दर है । इस जगह पर आज का मौसम बहुत सुन्दर है कहना उचित होगा । मौसम का प्रयोग, निस्संदेह बड़े कालखंड के लिये भी किया जा सकता है - फरवरी से मार्च तक वसन्त का मौसम होता है