सान्दिनिस्ता राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
सान्दिनिस्ता राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा (Frente Sandinista de Liberación Nacional) निकरागुआ का एक समाजवादी राजनीतिक दल है ।
Carlos Fonseca नें १९६१ में इस दल की स्थापना की ।
इस दल का महासचिव Daniel Ortega है ।
यह दल Visión Sandinista का प्रकाशन करता है । इस दल का युवा संगठन Juventud Sandinista 19 de Julio है ।
२००१ के राष्ट्रपति चुनाव में इस दल के प्रत्याशी, Daniel Ortega, को ८७६९२७वोट (४३%)मिले । २००१ के संसदीय चुनाव में इस दल को ९१५४१७ मत (४२.१%, ४१ सीटें) मिले ।
यह दल सोशलिस्ट इन्टरनैशनल से सम्बद्ध है ।