हिन्द-ईरानी भाषाएँ
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
हिन्द ईरानी शाखा हिन्द-यूरोपीय भाषा-परिवार की एक शाखा है । ये सातम वर्ग के अन्दर आती है । इसकी दो उपशाखाएँ हैं :
- हिन्द आर्य उपशाखा : जो भाषाएँ संस्कृत से जन्मी हैं, जैसे हिन्दी, उर्दू, पंजाबी, रोमानी, मराठी, कश्मीरी, आदि ।
- ईरानी उपशाखा : इस उपशाखा की प्राचीनतम भाषाएँ हैं अवेस्तन (पारसी धर्म।पारसियों की धर्मभाषा) और प्राचीन फ़ारसी । इनसे जन्मी भाषाएँ हैं फ़ारसी, बलोची, दारी, पाश्तो, इत्यादि ।
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।