आरण्यक
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
आरण्यक हिन्दू धर्म के पवित्रतम और सर्वोच्च धर्मग्रन्थ वेदों का गद्य वाला खण्ड है । ये वैदिक वांग्मय का तीसरा हिस्सा है और वैदिक संहिताओं पर दिये भाष्य का दूसरा स्तर है । इनमें दर्शन और ज्ञान की बातें लिखी हुई हैं, कर्मकाण्द के बारे में ये चुप हैं । इनकी भाषा वैदिक संस्कृत है । हर वेद का एक या अधिक आरण्यक होता है :