सामवेद
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
सामवेद (सामन् + वेद) हिन्दू धर्म का एक महत्त्वपूर्ण श्रुति धर्मग्रन्थ है । ये चार वेदों में से एक है । इसमें यज्ञ में गाने के लिये संगीतमय मन्त्र हैं । इसके ज़्यादातर मन्त्र ऋग्वेद के मन्त्रों के ही रूपन्तरण हैं ।
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।
श्रेणियाँ: आधार | धर्मग्रन्थ | हिन्दू धर्म | वेद