नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एमाले)
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एमाले) (Communist Party of Nepal (Unified Marxist-Leninist)) नेपाल का एक साम्यवादी दल राजनीतिक दल है । १९९० में नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माले) तथा नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के विलय से इस दल की स्थापना हुई ।
इस दल का महासचिव Madhav Kumar Nepal है ।
यह दल Buddhabar का प्रकाशन करता है । इस दल का युवा संगठन Democratic National Youth Federation, Nepal है ।
१९९९ के संसदीय चुनाव में इस दल को २७३४५६८ मत (३१.६१%, ७१ सीटें) मिले ।