वरुण
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
वरुण हिन्दू धर्म के एक प्रमुख देवता हैं । प्राचीन वैदिक धर्म में उनका स्थान बहुत ही महत्त्वपूर्ण था । उनको "असुर" की उपाधी दी गयी थी, मतलब की वो "देव" देवताओं के समूह से अलग थे । उनके पास जादुई शक्ति मानी जाती थी, जिसका नाम था माया । उनको ऋत का रखवाला और विश्व का सम्राट कहा जाता था । इतिहासकार मानते हैं कि असुर वरुण ही पारसी धर्म में "अहुरा मज़्दा" का नाम ले लिये । बाद की पौराणिक कथाओं में वरुण जो मामूली जल-देव बना दिया गया ।