अय्यावलि
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
अय्यावलि (तमिल: அய்யாவழி) एक धर्म है जो दक्षिण भारत में और उन्नीसवां शताब्दी से शुरू हुआ । अखिलत्तिरट्टु अम्मानै कहता है कि अय्या वैगुण्डर् भगवान का अवतर था । अय्यावलि में अय्या वैकुन्दर अकेला ही भगवान है । अखिलत्तिरट्टु अम्मानै और अरुळ् नूल् अय्यावलि का सुत्र हैं ।
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।