क्विडिच
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
क्विडिच (Quidditch) जे. के. रोलिंग द्वारा अंग्रेज़ी में रचित हैरी पॉटर (उपन्यास) शृंखला में ज़िक्र एक जादुई खेल है । इसे दो टीमें झाड़ुओं पर उड़ते हुए खेलती हैं । हैरी पॉटर ख़ुद एक अच्छा क्विडिच खिलाड़ी है ।
[बदलें] भूमिका
इसका हैरी पॉटर की लगभग हरेक पुस्तक में वर्णन है । हैरी अपने पहले साल में क्विडिच का खोजी बन गया था । रोन एक क्विडिच खिलाडी बनने की तमन्ना रखता है ।
[बदलें] खेलने के नियम
हर टीम में सात खिलाडी होते है । तीन धावक, दो मारक, एक रक्षक और एक खोजी । तीन तरह की गेंदें होतीं हैं । एक होता है तूफान (Quaffle) और पहलवान (Bludgers), और मारक कोशिश करता है कि तूफान या पहलवान, किसी एक को तीन गोलों में से किसी एक में डाल सके । रक्षक उन्हें गोलों में डलने से रोकता है । खोजी सुनहरी गेंद (Golden Snitch) को पकड कर खेल खत्म करता है । हैरी एक खोजी है । हैरी गरुडद्वार के किए खेलता है ।