अकलेरा
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
अकलेरा कस्बा राजस्थान के झालावाड जिले में स्थित है।यह तहसील मुख्यालय है । जिला मुख्यालय झालावाड से लगभग ५५ किलोमीटर दूर है । विधानसभा क्षेत्र मनोहरथाना लगता है ।
जयपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-12) पर स्थित । विभिन्न शहरों से दूरी-
रेलवे लाइन अभी नही है लेकिन कार्य चल रहा है और २०१० तक पूर्ण होना संभावित है ।
प्राचीनकाल में अमीर अली ठग ने इस कस्बे को बसाया था।