मनोहरथाना
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
मनोहरथाना | |
प्रदेश - जिलाएँ |
राजस्थान - झालावाड |
स्थान | 24.14° N 76.48° E |
क्षेत्रफल | स.की.मी |
समय मण्डल | IST (UTC+5:30) |
जनसंख्या - घनत्व |
- /स.कि.मी. |
सरपंच | बालकिशन न्याती |
विधायक | जगन्नाथ वर्मा |
मनोहरथाना राजस्थान के दक्षिण पूर्व में स्थित झालावाड जिले का एक कस्बा है । यह राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित है और कस्बे से मध्यप्रदेश सीम करीब १२ किलोमीटर है। मनोहर थाना ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिती है, तहसील अकलेरा लगती है। यह ग्राम तीन और से नदियों से घिरा हुआ है । दो तरफ़ से इसे मध्य प्रदेश से आने वाली घोडापछाड नदी (यहाँ इसे कालीखाड नदी भी कहते हैं) घेरती है एवं एक और से परवन नदी । गांव के बाहर ही कालीखाड परवन नदी में मिलती है,जिसे संगम स्थल कहा जाता है ।
गांव के चारों तरफ़ परकोटा है जिसे प्राचीन काल में मनोहर भील नामक राजा ने बनवाया था । किले में आज भी राजाओं के समय के खण्डहर हुए कक्ष, स्नानागार आदि देखे जा सकते हैं।
कुछ वर्ष पहले तक आसपास घने वन भी हुआ करते थे लेकिन अब सब काटे जा चुके हैं।
यह कस्बा आस पास के करीब ५० गाँवों के लिये व्यापार का केन्द्र है । कृषि उपज मंडी भी है जहाँ काश्तकार अपनी फसल बेचने आते हैं ।
भौगोलिक स्थिति : 24 Degree 14'15.94" N, 76 Degree 48' 07.24" E
एस. टी. डी. कोड : ०७४३१
वर्तमान विधायक : जगन्नाथ वर्मा(अक्तोबर २००६)
वर्तमान सरपंच : बालकिशन न्याती (अक्तोबर २००६)
अनुक्रमणिका |
[बदलें] देखने योग्य स्थल
प्राचीन किला, नदी तट पर स्थित महादेव धाम, कालीखाड बालाजी, थोडी ही दूरी पर स्थित टनटोकरी स्थित हनुमान मंदिर ।
इसके अलावा करीब २२ किलोमीटर दूर कामखेडा बालाजी का प्रसिद्ध मंदिर है जहाँ हर मंगलवार को मेला लगता है और दूर दूर से श्रृद्धालू आते है ।यह अकलेरा-मनोहरथाना मार्ग पर स्थित है ।
करीब २० किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश सीमा पर बाघबाघेश्वर धाम है जहाँ शिवजी का मंदिर है
[बदलें] आसपास के प्रमुख कस्बे व शहर
- अकलेरा (राजस्थान) ३७ किलोमीटर (तहसील मुख्यालय)
- बीनागंज (मध्यप्रदेश) २७ किलोमीटर
- गुना (मध्यप्रदेश) ८० किलोमीटर
- भोपाल(मध्यप्रदेश) १७० किलोमीटर
- इन्दौर (मध्यप्रदेश) २२० किलोमीटर
- कोटा (राजस्थान) १८५ किलोमीटर
- झालावाड (राजस्थान)१०० किलोमीटर (जिला मुख्यालय)
[बदलें] कैसे पहुँचे
राजस्थान से आने के लिये: जयपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 12 (NH १२) पर जयपुर से लगभग ३७० किलोमीटर दूर अकलेरा से मनोहर थाना के लिये अलग रास्ता निकलता है । कोटा एवं झालावाड से नियमित बस सेवा उपलब्ध है|
मध्यप्रदेश की तरफ़ से : आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग 3 (NH 3) पर बीनागंज कस्बे से रास्ता निकलता है । बीनागंज के लिये इन्दौर,भोपाल एवं गुना से नियमित बसें उपलब्ध हैं । बीनागंज से प्राइवेट जीप व टेक्सी का सहारा लेना होता है। बीनागंज में रेलवे लाइन भी है, स्टेशन का नाम चांचौडा-बीनागंज है ।
[बदलें] कहाँ ठहरें
ठहरने के ज्यादा विकल्प उपलब्ध नही हैं। सरकारी डाकबंगले के अलावा बस स्टेण्ड पर एक धर्मशाला है ।
[बदलें] व्यापार एवं वाणिज्य
कस्बा आसपास के कई गाँवों के लिये व्यापार का केन्द्र है । इलाके में मुख्य फ़सलें सोयाबीन, सरसों, धनिया, चना, मक्का, गेहूँ आदि होती हैं जो मनोहरथान कृषि उपज मंडी में बिकने आती हैं। प्रत्येक रविवार को हाट बाजार लगता है। साल में एक बार महाशिवरात्रि के अवसर पर मेला भी लगता है जो करीब एक महीना चलता है और विशेष आकर्षण का केन्द्र होता है।