अज़्काबान
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
अज़्काबान (en:Azkaban) जे. के. रोलिंग द्वारा अंग्रेज़ी में रचित हैरी पॉटर (उपन्यास) शृंखला में ज़िक्र एक कारागार (जेल) है, जिसमें अपराधी जादूगरों को क़ैद किया जाता है । इसपर रहस्यमयी और शैतानी तमपिशाच (डिमेंटर) पहरेदारी करते हैं, जो क़ैदियों की ख़ुशियाँ और अच्छी भावनाएँ चूसते रहते है (मौका मिलने पर वो क़ैदियों की आत्मा भी चूस सकते हैं) ।