एंपेडोक्लीज़
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
एंपेडोक्लीज़ (लगभग ४९० ई.पू. से ४३० ई.पू. ) एक प्राचीन यूनानी विचारक था ।
[बदलें] दर्शनशास्त्र
एंपेडोक्लीज़ का सोचना था कि विश्व में सब कुछ छः तत्वों से बना है । इन में से चार है निष्क्रिय ः पृथ्वी, जल, वायु, अग्नि । यह चारों तत्व हमेशा से हैं और हमेशा तक ही रहेंगे । न तो इनका उत्पादन होता है न ध्वंस । दूसरे दो समान्य ढंग के तत्व तो नहीं है पर तत्त्विक शक्तियां है ः प्रेम और विवाद । इन दो शक्तियों के कारण चार निष्क्रिय तत्व सम्मिलित और अलग होते है ।