जापानी भाषा
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
जापानी भाषा (अंग्रेज़ी : en:Japanese language, जापानी : 日本語 नीहोंगो)जापान देश की मुख्य- और राजभाषा है । भाषाविद इसे अश्लिष्ट-योगात्मक भाषा मानते हैं । जापानी भाषा चीनी-तिब्बती भाषा-परिवार में नहीं आती -- भाषाविद इसे ख़ुद की जापानी भाषा-परिवार में रखते हैं (कुछ इसे जापानी-कोरियाई भाषा-परिवार में मानते हैं ) । ये दो लिपियों के मिश्रण में लिखी जाती हैं : कांजी लिपि (चीन की चित्र-लिपि) और काना लिपि (अक्षरी लिपि जो स्वयं चीनी लिपिपर आधारित है) । इस भाषा में आदर-सूचक शब्दों का एक बड़ा तंत्र है और बोलने में "पिच-सिस्टम" ज़रूरी होता है । इसमें कई शब्द चीनी भाषा से लिये गये हैं ।
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।