हर्माइनी ग्रेंजर
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
हर्माइनी ग्रेंजर (en:Hermione Granger) जे. के. रोलिंग द्वारा रचित हैरी पॉटर (उपन्यास) शृंखला में एक जादूगरनी है । वो इसके प्रमुख किरदार हैरी पॉटर की ख़ास दोस्त है । वो भी तन्त्र-मन्त्र और जादू-टोने के विद्यालय हॉग्वार्ट्स में पढ़ती है । उसके माँ-बाप दोनो ही सामान्य मगलू (ग़ैर-जादूगर) हैं । इसके बावजूद भी हर्माइनी हर विषय में अपनी क्लास में अव्वल आती है (वो एक पढ़ाकू लड़की है) । उस सभी मन्त्र और जादूगरी हमेशा याद रहती है, कई ऐसी चीज़ें भी जो पहले से नहीं पढ़ाई गयी हैं । दुष्ट लॉर्ड वोल्डेमॉर्ट से लड़ने में हर्माइनी (और रॉन) ने हैरी की कई बार मदद की है ।