अलबर्ट एक्का
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
अलबर्ट एक्का का जन्म झारखंड के गुमला जिला के डुमरी ब्लाक के जरी गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम जूलियस एक्का और माँ का नाम मरियम एक्का था. उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा सी सी स्कूल पटराटोली से की थी और माध्यमिक परीक्षा भिखमपुर मिडल स्कूल से पास की थी. उन्होंने १९६२ के भारत-चीन युद्ध में अपने शौर्य का प्रदर्शन किया और युद्ध के बाद उन्हें लांस नायक बना दिया गया था. १९७१ के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अलबर्ट एक्का वीरता, शौर्य और सैनिक हूनर का प्रदर्शन करते हुए अपने इकाई के सैनिकों की रक्षा की थी. इस अभियान के समय वे काफी घायल हो गये और ३ दिसम्बर १९७१ में इस दुनिया से विदा हो गई. भारत सरकार ने इनके बलिदान को देखते हुए मरणोपरांत सैनिकों को दिये जाने वाले उच्चतम परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।