तेलंगा खरिया
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
तेलगां खरिया का जन्म 9 फरवरी सन् 1806 ई० को झारखंड के गुमला जिले के मुरगू गाँव में हुआ था. उनके पिता का नाम दुइया खरिया तथा माँ का नाम पेटो खरिया थे तथा इनकी पत्नी का नाम रत्नी खरिया था. इन्हें सरना धर्म पर अटूट विश्वास था. एक किसान होने के साथ-साथ ये अस्त्र-शस्त्र चलाना भी जानते थे तथा अपने लोगों को इसकी शिक्षा भी देते थे.
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।